सुविधा की बजाए दुविधा बना रतलाम रोड का पेंचवर्क

Jhabua News


रतलाम रोड पर इस तरह सड़क से ऊंचा किया गया है पेंचवर्क।

मरीजों की हालत हाे जाती है खराब

क्षेत्र से गंभीर मरीज और गर्भवती महिलाओं को रतलाम रैफर किया जाता है। एम्बुलेंस हो चाहे निजी वाहन खराब सड़क की वजह से उन्हें परेशानी उठाना पड़ती है। मरीजों की हालत भी बिगड़ती है। इमरजेंसी केस में तेज रफ्तार से भी वाहन नहीं चला पाते। कई बार रतलाम अस्पताल पहुंचते-पहुुंचते देर भी हो जाती है।